रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से 12 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (A Smuggler Arrested With 12 KG Ganja) किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम छोटन कुमार उर्फ छोटू बताया गया है।
एक लाख 48 हजार 800 रुपये आंकी गई
आरपीएफ के उपनिरीक्षक दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने सोमवार को बताया कि तस्कर को जब्त गांजा और अन्य सामग्रियों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए GRP हटिया को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग एक लाख 48 हजार 800 रुपये आंकी गई है।