कल से फिर बनेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जमकर होगी बारिश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है।

इसकी वजह से आने वाले दिनों में राज्य में मॉनसून (Monsoon) की अच्छी स्थिति रहेगी। बारिश भी अच्छी होगी।

17 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) होगी।

18 और 19 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।

20 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी।कल से फिर बनेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जमकर होगी बारिश Cyclonic circulation will form again from tomorrow, it will rain heavily

- Advertisement -
sikkim-ad

उमस में आई थोड़ी कमी

पिछले 24 घंटे के अंदर बारिश होने के बाद से उमस में थोड़ी कमी आई है।

बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) था, वह लो प्रेशर में तब्दील हो गया है।

इसकी वजह से आने वाले दिनों में झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना है।

कल से फिर बनेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जमकर होगी बारिश Cyclonic circulation will form again from tomorrow, it will rain heavily

बोकारो में सामान्य से 54% कम बारिश

मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) अभिषेक आनंद ने बताया कि लो प्रेशर की वजह से राज्य के उत्तर, उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्य भाग में अच्छी बारिश होगी।

चूंकि बोकारो मध्य भाग में है। इसलिए यहां अच्छी बारिश की संभावना है। हांलाकि अभी भी बोकारो में सामान्य से 54% कम बारिश हुई है।

एक जून से अब तक सामान्य वर्षापात 304.3 मिलीमीटर (mm) बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 138.8 mm ही वर्षा हुई है।

पिछले 24 घंटे में बोकारो में 28 mm, देवघर में 7, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 6.5, गुमला में 79.5, हजारीबाग में 6, खूंटी में 34.5, लातेहार में 24, लोहरदगा में 23.7, पाकुड़ में 27.2 mm बारिश हुई।

Share This Article