रांची: अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश (Rain) से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों का मौसम (Season) अचानक खुशनुमा और सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग ने मेघ गर्जन तथा वज्रपात (Thunder and Lightning) के साथ बारिश होने की और अगले चार दिन राज्य में कहीं बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।
रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद (Meteorologist Abhishek Anand) ने सोमवार को बताया कि एक साइक्लोनिक सरकुलेशन है, जो मध्य प्रदेश के मध्य भाग में बना हुआ है।
लोगों को सावधान और सर्तक रहने की सलाह
इसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है। राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) होगी। इस दौरान तेज हवा चलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 25, 26, 27 और 28 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन -वज्रपात (Thunderclap) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम को देखते हुए उन्होंने लोगों को सावधान और सर्तक रहने की सलाह दी है। साथ ही किसानों को मौसम (Season) सामान्य होने के बाद ही खेतों में जाने को कहा है।