राजभवन में फूलों का दीदार करने अबतक पहुंचे 41924 लोग

राजभवन उद्यान (Raj Bhavan Garden) का इन दिनों आम लोगों के आगमन से बगिया गुलजार है। उद्यान में फूलों का दीदार करने चौथे दिन शुक्रवार को 41924 लोग पहुंचे।

Central Desk

Ranchi Raj Bhavan Garden : राजभवन उद्यान (Raj Bhavan Garden) का इन दिनों आम लोगों के आगमन से बगिया गुलजार है। उद्यान में फूलों का दीदार करने चौथे दिन शुक्रवार को 41924 लोग पहुंचे।

इस दौरान लोग फूलों और झरने के साथ सेल्फी लेते नजर आये। Raj Bhavan में 400 किस्म के लगभग 17 हजार गुलाब के अलावा अन्य फूल लगे है। साथ ही उद्यान परिसर में बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क (Children Park) में बने झुले का आंनद लिया।

इसके अलावा Musical Fountain का भी लुत्फ उठाया। इससे पूर्व सड़क पर राजभवन के अंदर प्रवेश करने के लिए लंबी लाइन लगी रही। सभी को जांच करने के बाद अंदर जाने दिया गया।

उल्लेखनीय है कि Raj Bhavan आम नागरिकों के भ्रमण के लिए छह फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से जांच के बाद 1 बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।