रांची: हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) लिमिटेड कर्मी बकाये वेतन के भुगतान की मांग पर गुरुवार को राजभवन मार्च निकालने वाले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
इसके बाद एचईसी कर्मियों ने प्रस्तावित राजभवन मार्च को स्थगित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति ने छह जनवरी को राजभवन मार्च की घोषणा की थी।
इस संबंध में समिति के संयोजक सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये और सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुये आयोजन को फिलहाल स्थगित रखा गया है।