रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में झारखंड हाई कोर्ट से राजीव सिंह को मिली जमानत

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आरोपित राजीव सिंह को जमानत दे दी है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर मुखोपाध्याय की कोर्ट में राजीव सिंह की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद राजीव सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी।

राजीव सिंह की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महाधिवक्ता आरएस मजूमदार ने अदालत में बहस की।

अदालत ने राजीव सिंह को 10- 10 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत की सुविधा प्रदान की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा करने वाले एक स्टिंग के बाद 28 अप्रैल को रांची पुलिस ने राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था।

 बाद में कोतवाली थाने में दर्ज इस कांड को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था।

इसकी जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि सीआईडी एडीजी रहते हुए अनिल पालटा केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

Share This Article