रांची: राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री 31 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
इस संबंध में गुरुवार को उरांव ने बताया कि उन्हें बैठक से संबंधित किसी प्रकार का एजेंडा नहीं उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में बैठक में जाने का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि बैठक की सूचना देर से भी मिली है। हालांकि, विभाग के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होगी। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।