रांची: घोलप रमेश गोरख (Gholap Ramesh Gorakh) को एक नए पद की जिम्मेदारी मिल चुकी है।
ये भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी व ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित है।
मिला नए पद का भार
घोलप रमेश गोरख को अपने कार्यो के साथ प्रबंध निदेशक झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम लि (Jharkhand Industrial Infrastructure Development Corporation Ltd.)।
रांची जिडको (Ranchi JIDCO) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।