Ranchi crime News: रांची लोअर बाजार थाना पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की बाइक (Illegal Weapons and Stolen Bike) के साथ तीन अपराधियों को अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना निवासी शेख अफरोज उर्फ पुटीलाल, नामकुम थाना निवासी मो अशफाक अंसारी और आशिफ सिद्धिकी शामिल है।
इनके पास से आठ चकीय रिवाल्वर, एक पिस्टल, मैगजीन,आठ गोली,एक हीरो पैशन बाइक और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
गोली तथा चोरी की बाइक बरामद
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार (Dayanand Kumar) ने रविवार को बताया कि SSP को मिले गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी खादगढ़ा टीओपी दिवाकर कुमार और ASI भीम सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया और वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर बैठे तीन सवार युवक पुलिस को देखते ही तेजी से कांटा टोली चौक से कोकर चौक की ओर भागे। पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़ कर बासुदेव नगर के एक खंडहरनुमा कमरे से पकड़ा।
इन तीनों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली तथा चोरी की बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है।