रांची: रांची (Ranchi) के लालपुर थाना (Lalpur Police Station) की पुलिस ने फर्जी पीए बनकर ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम रवि वर्मा है।
आरोपित झारखंड के कई IAS-IPS सहित फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) के अधिकारियों को फोन करके धौंस दिखाता था।
एक जगह से 4 लाख की ठगी
रवि वर्मा खुद को नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे का PA बताया करता था और फोन करने के बाद गलत सूचना देकर धौंस जमता था। एक जगह से 4 लाख की ठगी भी की है।
थाना प्रभारी ममता कुमारी ने रविवार को बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।