रांची रेलवे स्टेशन से BSF का पूर्व जवान गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पुलिस (Police) ने फर्जी लाइसेंस बनाकर हथियार की खरीद बिक्री करने वाले BSF के पूर्व जवान को रांची (Ranchi) से गिरफ्तार किया है।

सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर छह में किराए पर रहने वाले राम पुकार राय को पुलिस के सहयोग से बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) की पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi railway station) से गिरफ्तार किया है।

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में चल रहा अनुसंधान

जानकारी के अनुसार BSF का पूर्व जवान राम पुकार राय सरकारी वेबसाइट से शस्त्र लाइसेंसधारी का लाइसेंस डाउनलोड कर उसमें दूसरे व्यक्ति की फोटो लगाकर मूल (ऑरिजनल) लाइसेंस की तरह बनाकर उसी के आधार पर कलकत्ता से रेगुलर हथियार खरीदता था और उसे दूसरे व्यक्ति को महंगी कीमत पर बेचता था।

गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ BIT, मेसरा थाना में भी आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में अनुसंधान चल रहा है।

TAGGED:
Share This Article