रांची: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश पोद्दार और शुभम पोद्दार को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
हथियार सप्लाइ करने और लेवी के पैसे का इन्वेस्ट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित निवेश पोद्दार और शुभम पोद्दार को धुर्वा पुलिस ने 72 घंटा के लिए रिमांड पर लिया है।
सोमवार को धुर्वा पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में दोनों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन स्वीकार करते हुए अदालत ने उन्हें रिमांड पर लेने का आदेेश दे दिया।
आदेश मिलते ही पुलिस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंची और निवेश और शुभम को रिमांड पर लिया।
मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की है।
निवेश पोद्दार, शुभम पोद्दार, ध्रूव सिंह और फातिमा उर्फ अंजली उर्फ लिली को 11 जनवरी को बक्सर से गिरफ्तार किया गया था।
ये सभी दिल्ली से बक्सर के रास्ते पूर्णिया और वहां से नेपाल भागने की तैयारी में थे।
12 जनवरी को सभी को बक्सर से रांची लाया गया था। पूछताछ में निवेश ने कई खुलासा किया था।
उसके घर से जमीन के अंदर छुपा कर रखे गये हथियार भी बरामद हुए थे। रिमांड में कई राज खुलासा होने की संभावना है।
उज्जवल की जमानत याचिका खारिज
पीएलएफआइ को हथियार, गोला-बारूद, सिम सहित अन्य सामान उपलब्ध कराने के आरोपी खूंटी निवासी उज्जवल कुमार की जमानत याचिका सीजेएम की अदालत ने खारिज कर दी।
छह जनवरी को अमीरचंद कुमार, उज्जवल कुमार और आर्य कुमार को धुर्वा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उन्हें सात जनवरी को जेल भेजा गया था। उसी दिन उज्जवल की जमानत की अर्जी डाली गयी थी।
छह जनवरी काे तीनों पीएलएफआइ के लिए सिम लेने आये थे, उस समय धुर्वा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।