रांची: राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस तिरंगा झंडा फहराएंगे।
इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेन्द्र झा ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित किये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए अतिथियों एवं आमजनों के लिये आने-जाने के रूट प्लान की तैयारियों का जायजा लिया।
वीआईपी के आगमन के लिए अप्रोच रोड को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने साफ-सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपातकालीन मेडिकल किट, इत्यादि की सुविधा तैयार रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा। आलाधिकारियों द्वारा परेड और परेड पार्टियों के लिए की गयी व्यवस्था का भी जायजा लिया।
उपायुक्त द्वारा नीलांबर-पीतांबर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। बेहतर व्यवस्था को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।