RANCHI : रैगिंग मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा रिम्स प्रबंधन

Central Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स के हॉस्टल रैगिंग की घटना आए दिन होती रहती है। गत दिनों रिम्स में रैगिंग हुई थी। रैगिंग के नाम पर सीनियर एवं जूनियर छात्रों के आपस में मारपीट की घटना के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट जमा होने के बाद भी प्रबंधन कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है।

रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट जमा होने के बाद जल्द ही बैठक हो सकती है।

छात्रों के भविष्य को भी देखना होगा जिसे लेकर भी मंथन किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ हिरेन बिरुआ ने बताया था कि सभी जगहों का मुआयना किया गया है।

अभी जो बयान लिया गया है उसमें रैगिंग की कोई बात सामने नहीं आई है।

इसके बाद भी अन्य पहलुओं को टटोला गया है जो भी बातें सामने आयी रिपोर्ट में दर्ज कर उसे प्रबंधन को सौंपा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि गत दिनों रिम्स हॉस्टल में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच झड़प हुई थी।

इस दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों का रैगिंग किया था। इस दौरान जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई थी।

Share This Article