रांची अनगड़ा पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन लोगों को पकड़ा है।

इनमें अनगड़ा निवासी मोतीलाल उरांव, ननकेश्वर उरांव और एक नाबालिग (निरुद्ध) है। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि सिल्ली निवासी कुमार प्रशांत राज ने बीते 15 दिसम्बर को थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने दर्ज शिकायत में बताया था कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर अनगड़ा क्षेत्र के कोन्ताटोली (रामडेरा ) में भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से पहुंचे थे।

कार्यक्रम के बाद बाइक गायब था। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने अनुंसधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन लोगों को पकड़ा।

Share This Article