रांची: रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वित्त समिति की बैठक हुई।
वित्त समिति की बैठक में आगामी 35वें दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए बजट पर विचार विमर्श हुआ।
उल्लेखनीय है कि रांची विवि का 35वां दीक्षांत समारोह चार फरवरी को होना निर्धारित है।
इस संबंध में विवि के उपकुलसचिव सह प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि कुल दस लाख 50 हजार रुपये का बजट पास किया गया है।
पिछले वर्ष 34वें दीक्षांत समारोह के लिए कुल 19,50000 रुपये बजट का प्रावधान था। बजट पर सहमति के लिए इसे आगामी अभिषद की बैठक में रखा जाएगा।
बैठक में वित्त पदाधिकारी डॉ एएन शाहदेव, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, छात्र कल्याण संकायाध्क्ष डॉ आरके शर्मा, सीसीडीसी प्रो राजेश कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो सुदेश साहु, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सीएसपी लुगुन, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।