रांची में दुष्कर्म का आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी

अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार राय (Dinesh Kumar Rai) की Court ने सोमवार को दुष्कर्म (Rape) के आरोपित राहुल रंजन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Civil Court: अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार राय (Dinesh Kumar Rai) की Court ने सोमवार को दुष्कर्म (Rape) के आरोपित राहुल रंजन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

राहुल रंजन के खिलाफ Ranchi के महिला थाना में वर्ष 2020 में कांड संख्या 43/20 दर्ज करवाई गई थी। इसपर एक युवती ने Rape का आरोप लगाया था। आरोपित की ओर से अधिवक्ता (Advocate) अमन कुमार राहुल ने बहस की।

पुलिस की ओर से राहुल रंजन के खिलाफ लगे आरोपों को साबित करने के लिए छह गवाह Court में पेश किया गया, लेकिन ये सभी गवाह ये साबित नहीं कर पाए कि राहुल रंजन गुनहगार है।

Share This Article