रांची: रांची के चान्हो थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले के आरोपित जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़िता ने बीते तीन जनवरी को चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि लोहरदगा निवासी जावेद अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर बीच 25 दिनों तक लगातार यौन शोषण करता रहा।
शादी करने के बाबत पूछने पर उसने इंकार किया इसके बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया।