रातू रोड में अचानक गिर गया पेड़, रास्ता पार कर रहे दो लोग जख्मी

पेड़ के अचानक गिरने की वजह से रास्ते से गुजर रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : राजधानी रांची में गुरुवार को हॉटलिप्स चौक (Hotlips Chowk) से रातू रोड जाने वाले रास्ते में आर्मी कैंप के बाउंड्री से सटा एक बड़ा पेड़ अचानक गिर (Tree Fall) गया।

पेड़ के अचानक गिरने की वजह से रास्ते से गुजर रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गए और घायल (Injured) हो गए।

दूसरी ओर पेड़ गिरने के कारण सड़क पर देर तक गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया।

Share This Article