रांची: मंगलवार को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत में ATS विंग में पदस्थापित DSP और पतरातु थाना के दारोगा पर गोली चलाने के आरोपी रवि मुंडा (Ravi Munda) ने सरेंडर कर दिया है।
इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि कि इस केस के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना के ठीक बाद दबोचे गए थे तीन आरोपी
पिछले माह 17 जुलाई को ATS की टीम जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह (Criminal Aman Sahu Gang) के शूटर को पकड़ने गई थी।
इस दौरान अपराधियों ने ATS के DSP नीरज कुमार और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव को गोली मार दी थी।
नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको पेट में गोली लगी थी। दारोगा सोनू साव (Sonu Saav) के जांघ में गोली लगी थी। दोनों को गंभीर हालत में मेडिका में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद रामगढ़ जिला बल और ATS की टीम ने ताबड़तोड़ रेड मारकर 3 अपराधियों को दबोच लिया था।