रांची: गणतंत्र दिवस समारोह समारोह मोरहाबादी मैंदान में आयाजित किया जायेगा। इसके लिए 26 जनवरी को यातायात को बदलाव किया गया है।
छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आ-जा सकेंगे। उपायुक्त आवास की ओर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारी, कोरोना वारियर्स, मीडिया तथा पास धारी वाहनों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश पर रोक रहेगा।
मान्या पैलेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस तरफ जाना वर्जित रहेगा। कांके रोड,रातू रोड और रेडियम चाैक की तरफ से बोड़या जाने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक होकर जायेंगे।
हॉटलिप्स से एटीआइ मोड़ तथा सिद्धू कान्हों पार्क मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
बताया गया कि 26 जनवरी को शहर में बड़ें वाहनों के प्रवेश को वर्जित करते हुए सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री लगा दिया गया है।
पिठोरिया और कांके की ओर से आने वाले वाहन बोड़या, चाइबासा खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक, गुमला सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ व आइटीआइ बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नामकुम, बुटी मोड़ से बरियातू होते हुए रांची आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे़ शहर के 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है।
पार्किंग व्यवस्था
राज्यपाल और वीवीआइपी के वाहन मुख्य मंच के पीछे पार्किंग स्थल
पदाधिकारियों के वाहन नीलांबर-पिताबंर पार्क के पास बने पार्किंग में
कोरोना वारियर्स,मीडियाकर्मियों के वाहन बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड के पास पार्क करे सकेंगे।
हरा पास युक्त वाहन बापू वाटिका के सामने बने पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।