Republic Day : मोरहाबादी मैदान में इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री, मात्र 3000 लोग हो सकेंगे शामिल

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: नगर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान पर आयोजित किया जायेगा। समारोह के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के लोगों के समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बार समारोह में मात्र तीन हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे।

बताया गया कि मौसम की खराबी को देखते हुए स्टेज के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जायेगा।

रांची के मोरहाबादी मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, जैप-1, जैप-2, जैप-10, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के प्लाटून परेड में शामिल होंगे। सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भी भाग लेंगे।

निकाली जायेंगी 10 झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष केवल 10 विभागों की झांकियां निकाली जाउंगी। एक झांकी में 10 कलाकार होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ही झांकी समारोह में शामिल होंगी।

कोरोना को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क के अलावा अन्य कई चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है।

Share This Article