रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची स्थित रिम्स (Rims) के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्रीज डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रिसर्च अस्सिटेंट (Research Assistant) की बहाली होगी।
10 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक रिम्स निदेशक कार्यालय (RIMS Director’s Office) में साक्षात्कार के लिए आवेदकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
₹35000 मिलेगा मासिक वेतन
जानकारी के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MSc इन मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी. बायोटेक्नोलॉजी, मॉलेक्युलर बायोलॉजी या लाइफ साइंस डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर की जानकारी के साथ डाटा मैनेजमेंट (Data Management) की जानकारी भी जरूरी है।