RIMS में जूनियर डॉक्टरों ने बंद कराया ओपीडी, मरीज परेशान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: एरियर भुगतान की मांग को लेकर संघर्षरत रिम्स RIMS के जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को भी ओपीडी बंद रखा।

 इसके चलते यहां इलाज के लिए आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।

मरीज और तीमारदार इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

बताया गया है कि जूनियर डॉक्टरों ने एरियर भुगतान की मांग को लेकर बुधवार की सुबह ओपीडी बंद करा दी। कई मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने इमरजेंसी में इलाज कराया।

डॉक्टरों के ओपीडी बहिष्कार का तीसरा दिन है। इससे पूर्व जूनियर डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे ओपीडी के कार्य का बहिष्कार करेंगे।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से बाधित रही।

लेकिन मरीजों के हितों का ध्यान रखते हुए हरसंभव प्रयास करते हुए इमरजेंसी, लेबर वार्ड, कोरोना वार्ड, इंडोर में मरीजों को देखा गया।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article