रिम्स में ब्लैक फंगस से एक और मौत, तीन दिन पहले किया गया था भर्ती

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से त्रस्त है। वहीं, अब राज्य में ब्लैक फंगस भी पांव पसारने लगा है।

शनिवार को रिम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस से एक और मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार को राजधानी के पीस रोड के रहने वाले राणा गोराई की मौत इलाज के दौरान रिम्स में ब्लैक फंगस से हुई है। ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

बताया जाता है कि राणा गोराई कोरोना से संक्रमित थे और नेगेटिव हो गए थे।

तीन दिन पहले उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। इसके पूर्व उन्होंने मेडिका में जांच कराई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Coronas infection should not be ignored. Likewise, mucormychosis infection  also cannot be ignored. | Coronavirus: ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव, जानें  क्या है इसके लक्षण | NewsTrack

रिपोर्ट में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था।

बताया जाता है कि उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 20 से अधिक मरीज मिले हैं।

रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज ने बताया कि ब्लैक फंगस से रिम्स में दूसरी मौत है। रिम्स के पीआरओ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक ब्लैक फंगस के चार मरीज भर्ती थे।

Share This Article