रांची RIMS के डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रिम्स (Rims) के चिकित्सक डॉ ज्ञानरंजन पर बरियातू के रहने वाले कुछ युवाओं ने हमला कर दिया। जिसके बाद डॉ ज्ञानरंजन की पत्नी शारदा ने बरियातू थाना में चार लोगों पर नामजद एफआइआर कराया है।

तेतर टोली (Tetar Toli) के रहने वाले रवि मुंडा, रोहित मुंडा, प्रदीप मुंडा और नया टोली के रहने वाले हेमंत पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है।

साथियों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया

ज्ञानरंजन की पत्नी ने लिखित आवेदन में बताया है कि उनके पति खूंटी में आयोजित मेगा कैंप (Mega Camp) में शामिल होने के बाद रात को वापस लौटे।

इसी बीच घर के नीचे के एक दुकान में रुक कर वह कुछ जरूरी सामान खरीद रहे थे। तभी एक छोटे कद का लड़का आया और गाड़ी लगाने को लेकर बहस करने लगा। उसने फोन (Phone) कर अपने अन्य साथियों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

Share This Article