RIMS Doctor Car Missing: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मंगलवार को मेडिसीन विभाग (Medicine Department) के प्राध्यापक डॉ. बी कुमार की कार डॉक्टर्स पार्किंग स्थल (Doctors Parking Lot) से गायब हो गई। इस संबंध में उन्होंने ने बरियातू थाना में लिखित सूचना दे दी है।
थाने में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया है कि अपनी कार संख्या JH-01-F-3162 से दिन के नौ बजे वह रिम्स पहुंचे थे। डॉक्टर्स पार्किंग स्थल पर उन्होंने कार को खड़ा किया था।
इसके बाद वे औषधि विभाग चले गए। दोपहर में भोजन के लिए आवास जाने के लिए जब वे वार्ड से पार्किंग स्थल पर पहुंचे तो वहां कर नहीं थी। RIMS के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि सामान्य कद-काठी का एक व्यक्ति ताला तोड़कर कार को ले भागा।