रांची: दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मद्देनजर रिम्स (RIMS) के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
इस संबंध में शुक्रवार को रिम्स के पीआरओ (PRO) डॉ राजीव रंजन (Dr. Ravi Ranjan) ने बताया कि त्योहार में दुर्घटना के मामले बढ़ जाते हैं।
मरीजों के इलाज में परेशानी न हो। इसी सोच के साथ ऐसी व्यवस्था की गयी है।
रंजन ने बताया कि रिम्स प्रबंधन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने बताया कि रिम्स ने नवमी और दशमी को भी इमरजेंसी (Emergency) में 24 घंटे डॉक्टर (Doctor) उपलब्ध रहेंगे।
प्रबंधन के अनुसार, दो दिन से अधिक किसी भी डॉक्टर को छुट्टी नहीं दी गई है। इमरजेंसी रोस्टर के हिसाब से जिन डॉक्टरों की ड्यूटी है, उनकी छुट्टी रद्द रहेगी।