Ranchi RIMS: RIMS के प्रभारी निदेशक और नेत्र विभागाध्यक्ष (Head of Eye Department) प्रो (डॉ) राजीव कुमार गुप्ता 27 वर्षों के अपने कार्यकाल के पश्चात सेवानिवृत हो गए।
बुधवार को नेत्र विभाग की ओर से ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीन प्रो (डॉ) विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ, उपाधीक्षक कर्नल शैलेश त्रिपाठी, नेत्र विभाग के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, डॉ दीपक लकड़ा, डॉ राहुल प्रसाद, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सीमा सिंह, नेत्र विभाग के कई पूर्व विभागाध्यक्ष, अन्य विभागों के फैकल्टी मेंबर, स्टाफ नर्स और कर्मचारी मौजूद थे।
Dr Gupta ने RIMS में MBBS के दिनों से लेकर नेत्र विभाग के कार्यकाल और निदेशक पद तक के अपने सफर से जुड़ी खट्टी मीठी यादें साझा की और सभी चिकित्सकों, सहभागियों, नर्स, कर्मचारियों और Post Graduation के छात्रों को कार्यकाल के दौरान प्राप्त समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
डॉ आर के गुप्ता के बारे में
डॉ आर के गुप्ता (Dr. R.K. Gupta) का जन्म पटना, बिहार में हुआ था। 1981 में राजेंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से MBBS करने के पश्चात उन्होंने 1986 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से Ophthalmology में MS किया।
Medical की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद वह कुछ समय तक रांची स्थित Central Coalfield Limited में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। 1997 में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर डॉ गुप्ता RMCH (अब RIMS) से जुड़ने के बाद अब तक यहां अपनी सेवाएं दे रहे थे।
2017 में वह प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए और अक्टूबर 2021 से अब तक वह नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। 6 जुन 2023 को उन्होंने RIMS के प्रभारी निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया था।