Ranchi RIMS: राजधानी रांची के RIMS में होली के दौरान 25 और 26 मार्च को 533 मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे।
रिम्स से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को Central Emergency में 203, Neuro में 24, Ortho में 10, Surgery में 23 और 26 मार्च को Central Emergency में 205, Neuro में 23, Ortho में 13 एवं Surgery में 32 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे।
रिम्स के PRO डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि होली के दौरान दो दिनों में रिम्स में 533 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। इसमें कुछ मरीज दुर्घटना में घायल हुए थे जबकि दूसरों को अन्य समस्याएं भी थी।