… और इस तरह आग में झुलस गया 4 साल का मासूम, इलाज के लिए रांची रिम्स…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi RIMS: मंगलवार को लातेहार (Latehar) शहर के बहेराटांड़ (Baheratand) मोहल्ले में 4 साल का एक छोटा बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए रांची RIMS रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स पहुंचने के पहले ही बच्चे की मौत हो गई।

बताया जाता है कि संदीप भुइयां का चार वर्षीय पुत्र पुआल के कमरे में माचिस लेकर खेल रहा था। इसी दौरान पुआल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कमरे में फैल गईं और वह चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था।

Share This Article