रांची: रिम्स अस्पताल के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद की पहल के बाद भारतीय जन औषधि केंद्र का स्टोर कोड प्राप्त हुआ। यह जानकारी रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि रिम्स स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन के लिए रिम्स के द्वारा निविदा के माध्यम से मेसर्स विंध्या मेडिको का चयन किया गया था।
संचालन के लिए आदेश निर्गत किया गया था लेकिन नया स्टोर कोड नहीं मिलने के कारण उपलब्ध पुराने स्टॉक के साथ दुकान का संचालन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि नया स्टोर कोड मिलने के बाद नई दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी।