रिम्स के स्थायी निदेशक की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को होगा इंटरव्यू, अब तक…

News Aroma Media
1 Min Read
RIMS

Ranchi Rims News: वर्तमान में झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में रिम्स (Rims) निदेशक का पद पिछले 6 माह से प्रभार में है। स्थायी निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद (Dr. Kameshwar Prasad) के इस्तीफे के बाद डॉ. राजीव गुप्ता को प्रभारी निदेशक बनाया गया था। हालांकि उनके छह माह का टेन्योर भी 5 दिसंबर को ही पूरा हो चुका है।

16 डॉक्टरों ने किया है अप्लाई

हालांकि निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने इंटरव्यू के तिथि की घोषणा कर दी है। 22 दिसंबर को इंटरव्यू होना है। इस पद के लिए कुल 16 चिकित्सकों ने आवेदन दिया है।

आवेदन करने वालों में 9 चिकित्सक झारखंड हैं। 2 नई दिल्ली, 01 लखनऊ, 01 राजस्थान, 01 पंजाब के डॉक्टर ने भी अप्लाई किया है।

Share This Article