झारखंड

रांची RIMS प्रबंधन ने EOPD सेवा के लिए जारी किए नंबर, प्रतिदिन लगाई गई 4 डॉक्टर की ड्यूटी

रांची: ईओपीडी EOPD सेवा के लिए रिम्स RIMS प्रबंधन ने 23 अप्रैल से 12 मई तक का ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया है। प्रतिदिन 4 डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

ये सभी मरीजों के कॉल अटेंड करेंगे और स्क्रीनिंग फॉर्म भरेंगे। स्क्रीनिंग फॉर्म भरकर संबंधित विभाग को भेजने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी।

बता दें कि रिम्स का ओपीडी बंद होने के बावजूद मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिलेंगे।

रिम्स प्रबंधन ने पिछले साल की तरह इस साल भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ई-ओपीडी की सेवा मरीजों के लिए शुरू की है।

प्रबंधन द्वारा गुरुवार को टोल फ्री नंबर जारी कर इस सेवा की शुरुआत की गई है।

चिकित्सीय परामर्श लेने वाले 18003457056 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मुफ्त उपचार करा सकते हैं।

इसके अलावा 9431763648, 9431534107 और 9431787461 पर भी संपर्क कर सकते हैं। पहली पाली में मरीज के कॉल सुबह 10 से 12 बजे के बीच लिए जाएंगे।

जबकि, दूसरी पाली में डॉक्टर खुद से कॉल कर मरीजों को उनकी क्वेरी का जवाब देंगे।

मरीज जब फोन करेंगे तो उनसे बात कर एक स्क्रीनिंग फॉर्म भरा जाएगा, जिसे 1 बजे के बाद संबंधित विभागों में भेजा जाएगा। स्क्रीनिंग फॉर्म के आधार पर डॉक्टर मरीजों के जवाब देंगे।

स्क्रीनिंग फॉर्म के पीछे पर्ची लिखकर मुहर और हस्ताक्षर के साथ देंगे, जिसे मरीजों को व्हाट्सएप से भेजा जाएगा।

जरूरत पड़ने पर रिपोर्ट की फोटो भेजकर या वीडियो भेज कर दिखाई जा सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker