Ranchi RIMS New Facilities : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में नये साल (RIMS New Facilities) में कई नयी सुविधाएं शुरू होंगी। जो सेवाएं वर्ष 2023 में पूरी नहीं हो पायीं, उन सेवाओं के नये साल में शुरू होने की उम्मीद है।
इसमें 50 बेड का न्यूरो सर्जरी विंग 310 बेड का आश्रय गृह और 50 बेड का CBRN सेंटर (क्लिनिकल बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर इमरजेंसी) शामिल हैं।
रिम्स के लिए वर्ष 2024 अहम होगा
न्यूरो सर्जरी विंग (Neuro Surgery Wing) शुरू होने से भर्ती मरीजों को बेड मिलेगा और आश्रय गृह से मरीज के परिजनों को रहने की सुविधा मिलेगी। वहीं, CBRN सेंटर से क्लिनिकल बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर इमरजेंसी जैसी आपदा से निबटने के लिए राज्य आत्मनिर्भर होगा।
न्यूरो सर्जरी का अतिरिक्त विंग अंतिम चरण में है। आश्रय गृह (Shelter home) हैंडओवर की स्थिति में है। वहीं, CBRS सेंटर के लिए स्थान का चयन हो गया है, बस सरकार से फंड का इंतजार है।
रिम्स के लिए वर्ष 2024 अहम होगा। क्योंकि, रिम्स की जमीन जो डीआइजी मैदान के नाम से जानी जाती है, वहां ओपीडी ब्लॉक, इंडोर विंग, सुपर स्पेशियालिटी का एक्सटेंशन विंग और रिम्स कैंटीन (Extension Wing and RIMS Canteen) का निर्माण होगा। इसका फायदा मरीजों को मिलेगा। इसके अलावा 50 बेड का ट्रॉमा भवन व रिम्स इंडोर स्टेडियम भी बनकर तैयार हो जाएगा।