जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ख़त्म, स्वास्थ सचिव और रिम्स अधिकारियों के साथ हुई वार्ता

News Aroma Media
1 Min Read

RANCHI/रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संवेदनशील पहल पर बुधवार को जूनियर चिकित्सकों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए हड़ताल वापस ले लिया है।

बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य सचिव केके सोन को निर्देश दिया कि इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए बातचीत कर हड़ताल को खत्म करें।

इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव ने जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन से बातचीत कर हड़ताल को खत्म कराया है।

बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं ताकि मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आये।

मेरे संज्ञान में आया कि चिकित्सक अपने एरियर इत्यादि मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये सरकार संवेदनशील हैं और जनहित के हर मुद्दे पर हमारी स्थिति और नियत साफ है।

इसलिए मैंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से वार्ता कर उनके साथ न्याय करते हुए हड़ताल समाप्त कराए। उन्होंने हड़ताल समाप्त करने के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article