RIMS OPD : होली के अवसर पर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ने 14 और 15 मार्च को OPD सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।
हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं, फोरेंसिक मेडिसिन, रेडियोलॉजी और पाकशाला अन्य दिनों की तरह सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
छुट्टी को लेकर जारी हुआ नोटिस
रिम्स प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक:
14 मार्च को होली की छुट्टी होने के कारण OPD सेवाएं बंद रहेंगी।
15 मार्च को भी OPD को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
किन विभागों पर रहेगा असर?
इन दो दिनों में सिर्फ OPD ही नहीं, बल्कि निदेशक कार्यालय, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सभी विभाग, पुस्तकालय, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी, जीव रसायन विभाग, MRD और सेंट्रल पैथोलॉजी भी बंद रहेंगे।
इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
रिम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इमरजेंसी वार्ड, रेडियोलॉजी और फोरेंसिक मेडिसिन जैसे विभागों में कोई बाधा नहीं आएगी। मरीजों को किसी भी आपात स्थिति में इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया जा सकेगा।