Ranchi News: राजधानी की कोतवाली थाना (Kotwali Police station) पुलिस ने रांची दंगे के फरार आरोपी मो. सद्दाम को गिरफ्तार किया है।
वह हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के एकरा मस्जिद के पास हुए साम्प्रदायिक दंगे (Communal Riots) में भी शामिल था। उसके खिलाफ रांची के 11 थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
सिटी SP राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना के एक मामले के आरोपी मो सद्दाम उर्फ कोरेंट पगला S.N गांगुली रोड पर रेकी कर रहा है।
इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम ने मो. सदाम को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लूटपाट को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था।
इसी दौरान पकड़ा गया। पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि Hindpiri Police station क्षेत्र के एकरा मस्जिद के पास हुए साम्प्रदायिक दंगे में भी वह शामिल था।