रांची के इस इलाके में जमीन पर अतिक्रमण किये लोगों को RMC ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम ने अपोलो हॉस्पिटल के निर्माण के लिए लीज पर दी गयी जमीन पर कब्जा करनेवालों को खाली करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार घाघरा क्षेत्र में नगर निगम ने अपोलो हॉस्पिटल निर्माण के लिए जमीन लीज पर दी है। वहां पर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाना है, लेकिन वहां पर कई लोगों ने जमीन पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है।

ऐसे लोगों को रांची नगर निगम ने जमीन खाली करने का आदेश जारी करते हुए 72 घंटे का अल्टीमेट दिया है।

इसके बाद भी अगर अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है, तो बिना किसी अन्य पूर्व सूचना के बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जायेगा। साथ ही इसमें हुए खर्च की वसूली अतिक्रमण करनेवालों से की जायेगी।

Share This Article