काम से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दिन पहले ही लौटा था घर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

News Post
2 Min Read
#image_title

Ranchi Accident News: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के सिटी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार में जा रही उसकी बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान शिवशंकर उरांव के रूप में हुई है, जो ताला डूमरटोली गांव का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो दिन पहले ही लौटा था घर

शिवशंकर मजदूरी करने के लिए अक्सर बाहर जाया करता था और हाल ही में अपने गांव लौटा था। शुक्रवार को वह किसी काम से बाइक से बीजूपाड़ा जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शिवशंकर अपने परिवार का बड़ा बेटा था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसकी शादी हो चुकी थी और वह एक ढाई साल के बेटे का पिता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं माता-पिता और भाई-बहन भी इस क्षति को सहन नहीं कर पा रहे हैं।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

घटना की सूचना मिलते ही चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article