रिलायंस फ्रेश के पास ज्वेलरी दुकान में दिन-दहाड़े लूट, 3 अपराधियों ने मिलकर….

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Theft News: पुंदाग ओपी क्षेत्र के अरगोड़ा कटहल मोड़ रोड पर स्थित रिलायंस फ्रेश के पास गोल्ड प्लाजा (Gold Plaza) नाम के Jewellery दुकान में बुधवार दोपहर तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान अपराधी सोने के छह जेवरात लेकर फरार हो गए। हालांकि दुकानदार और स्टाफ के जरिये इसका विरोध किया गया।

इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसी बीच खुद को घिरता देख अपराधी एक पिस्टल और एक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पूरी वारदात CCTV फुटेज में कैद

घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP राजकुमार मेहता, हटिया DSP, पुंदाग ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

सिटी SP ने बताया कि सोने के कुछ जेवरात लेकर अपराधी भागे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की पूरी वारदात CCTV फुटेज में कैद है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article