Ranchi Train Cancel: ट्रेन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। दक्षिण-पूर्व रेलवे (South-Eastern Railway) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के तहत रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा।
इस कारण खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Kharagpur-Hatia-Kharagpur Express Train) का 29 दिसंबर को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। यह ट्रेन आद्रा और हटिया के बीच रद्द रहेगी।
पुंदाग स्टेशन पर ट्रेनों का एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया
इसके अलावा टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 27 और 29 के अलावा 31 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा, बिहार-मुरी होकर चलेगी।
वहीं, आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन को लेकर पुंदाग स्टेशन पर ट्रेनों का एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया। यह ठहराव बुधवार से चार जनवरी तक रहेगा।
इन ट्रेनों में धनबाद-रांची एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगरएक्सप्रेस, हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल एक्सप्रेस समेत अन्य शामिल हैं। पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (Hatia-Islampur Express) भी शामिल हैं।