वनांचल एक्सप्रेस से रांची RPF ने युवक और युवती के साथ पांच को किया गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी मात्रा में Cough Syrup के साथ तीन पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में करण सिंह, रानी, आशीष कुमार, राजन और महिमा शामिल हैं।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Railway News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी मात्रा में Cough Syrup के साथ तीन पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में करण सिंह, रानी, आशीष कुमार, राजन और महिमा शामिल हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेन में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को ऑपरेशन नारर्कोस के तहत कार्रवाई की गई। RPF पोस्ट रांची और RPF की टास्क टीम ने ट्रेन संख्या 13403 वनांचल एक्सप्रेस में शक के आधार पर तीन पुरुषों और दो महिलाओं से पूछताछ के क्रम में उनके पास से कुल 1285 कफ सीरप बरामद किया।

बरामद सीरप का बाजार मूल्य लगभग दो लाख 64 हजार रुपये है। पूछताछ में पता चला कि वे लोग सीरप को बंगाल में ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे। इस अभियान में निरीक्षक सुमन झा, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सचिन कुमार और टास्क टीम के स्टाफ डी के सिंह, RK सिंह, आलम, संजय एवं SP रॉय शामिल थे।

Share This Article