रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन से बिहार शराब तस्करी करने के तीन आरोपितों को हटिया और रांची स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इनमें आकाश कुमार, पंकज चौधरी और पवन कुमार शामिल हैं। इनके कब्जे से 29 बोतल व्हिस्की बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत आठ हजार रुपये है।
गिरफ्तार तस्करों को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। यात्री सुरक्षा सेल के प्रभारी निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बताया की रेल सुरक्षा बल रांची ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत यह करवाई आगे भी जारी रहेगा।