रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) ने एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार (Gnaja Smuggler Arrested) किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम नीरज सिंह है। वह बिहार के सारण का रहने वाला है।
उपनिरीक्षक RPF पवन कुमार ने रविवार को बताया कि ट्रेन संख्या 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस (Alleppey Express) में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में कुछ सामानों के साथ पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बैग में जांच करने पर 11 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग दो लाख पैंतीस हजार बताया जा रहा है।
आरोपित के गुनाह स्वीकारने पर उसे आरपीएफ पोस्ट मुरी ले जाया गया। इसके बाद राजकीय रेल पुलिस (Government Railway Police) मुरी को सुपुर्द किया गया।