Ranchi RPF: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब के साथ एक आरोपी जीवन साह को गिरफ्तार किया है। आरोपित बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इसके बैग से 12 शराब की बोतल बरामद की गई है।
बुधवार को RPF से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर Station Checking दौरान एक संदिग्ध भारी बैग के साथ रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर टहलते मिला। जांच करने पर उसके बैग से शराब (Liquor) बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत 8000 आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शराब को बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेचने का काम करता है । इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया।