RPF Operation Nanhe Farishte: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया स्टेशन (Hatiya Station) से तीन नाबालिग को मुक्त कराया है। साथ ही तस्कर उत्तम कुमार केशरी को गिरफ्तार किया है। वह गढ़वा का रहनेवाला है।
बुधवार को मिली सूचना पर रांची मंडल में RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर RPF की टीम लगातार रेलवे स्टेशनों पर अभियान चला रही है।
इसी दौरान RPF की फ्लाइंग टीम, नन्हे फरिश्ते टीम और RPF हटिया की ओर से हटिया स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग और एक तस्कर गेट के पास प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन नंबर 12837 Express का इंतजार कर रहे थे। संदेह होने पर उन सबसे पूछताछ किया गया , जिसमें तीनों नाबालिग छत्तीसगढ़ के बताए गए।
तस्कर ने बताया कि उसके बड़े भाई राज केशरी ने फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) के साथ उन बच्चों को मजदूरी के कार्य के लिए बेंगलुरु ले जाने के लिए बोला था।