रांची: रेलवे सुरक्षा बल (Ranchi RPF) के नन्हे फरिश्ते( Nanhe Farishte) और मेरी सहेली (Meri Saheli) टीम ने सोमवार को स्टेशन राउंड चेकिंग (Station Round Checking) के दौरान तीन नाबालिग (Minor) को बचाया।
जानकारी के अनुसार टीम ने राउंड चेकिंग के दौरान रांची रेलवे स्टेशन पर देखा की ट्रेन संख्या 12826 के पास तीन नाबालिग (एक लड़की और दो लड़के) उदास और परेशान खड़े है।
शक होने पर उनसे पूछताछ की गई। पूछने पर उन्होंने अपना नाम और पता बताया। तीनों पाकुड़ के रहने वाले थे।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि तीनों नाबालिग दिल्ली ट्रेन संख्या – 12826 से भाग कर रांची आ गए और बताया कि दिल्ली में किसी जमींदार के घर काम करने के लिये उन्हे ले जाया गया था। इसके बाद उन्हें कभी घर नहीं आने दिया और उनके साथ मारपीट भी की जाती थी।
तीनों नाबालिक को आश्रय गृह को सौंप दिया गया
RPF पोस्ट कमांडर रांची के आदेश के अनुसार CWC और लोकल राजकीय पुलिस रांची को इस बाबत सूचना दी गई ।
लेकिन बच्चों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके माता-पिता को जानकारी नहीं दी जा सकी। इसके बाद CWC के आदेश पर तीनों नाबालिक को आश्रय गृह (Shelter Home) को सौंप दिया गया।