रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते (Nanhe Farishte) के तहत रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से एक नाबालिग को बचाया।
आरपीएफ (RPF) की नन्हे फरिश्ते टीम ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को अकेले और बिना किसी सामान के घूमते देखा।
नाबालिक को चुटिया स्थित आशा ओपन शेल्टर होम को सौंपा गया
पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वह मूल रूप से पटना (Patna) का रहने वाला है।
इसके बाद आरपीएफ (RPF) ने नाबालिग को रांची (Ranchi) सीडब्ल्यूसी (CWC) के आदेश पर सभी क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चुटिया स्थित आशा ओपन शेल्टर होम (Open Shelter Home) को सौंप दिया। यह जानकारी महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना ने दी।