रांची RPF ने 3.45 लाख का गांजा किया जब्त

जांच दल में उपनिरीक्षक दीपक कुमार,उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह सहित अन्य शामिल थे

News Desk
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हटिया (RPF Hatia) और RPF रांची मंडल (RPF Ranchi Circle) की फ्लाइंग टीम ने 28 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत 3.45 लाख बताया गया है।

RPF के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर पवन कुमार ने शनिवार को बताया कि हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान दो पैकट को संदेहास्पद स्थिति में प्लेटफार्म पर पड़ा देखा।

गांजा की कीमत 3.45 लाख आंकी गई

चेक करने पर उसके अंदर 28 किलो गांजा पाया गया। गांजा की कीमत 3.45 लाख आंकी गई जब्ती सूची बनाकर GRP हटिया को अगली कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया ।

जांच दल में उपनिरीक्षक दीपक कुमार,उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Share This Article